सीतामढ़ी, दिसम्बर 12 -- सीतामढ़ी,। जिले के किसानों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। अब कृषि यंत्रों के अनुदान की राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाएगी। यह बदलाव किसानों के हित में पारदर्शिता बढ़ाने और अनुदान के दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से लागू किया गया है। पहले जहां कृषि यंत्र खरीदने पर मिलने वाला अनुदान सीधे यंत्र निर्माताओं के खाते में जाता था। वहीं अब यह राशि डायरेक्ट बेनिफिशियरी ट्रांसफर (डीबीटी) सिस्टम के तहत किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इससे न केवल भुगतान प्रक्रिया में तेजी आएगी। बल्कि अनुदान की राशि सही ठिकाने पर पहुंचने की गारंटी भी मिलेगी। इस नई व्यवस्था से किसान सीधे भुगतान प्राप्त करेंगे। जिससे उनमें आर्थिक सशक्तिकरण होगा और अनियमितताओं की संभावना कम हो जाएगी। इसके साथ ही राजस्व विभाग द्वारा अ...