शाहजहांपुर, अगस्त 1 -- शाहजहांपुर। जिले में 27 जून से 12 जुलाई तक कृषि यंत्रीकरण योजनाओं के तहत किसानों से आवेदन लिए गए थे। उप कृषि निदेशक पुरुषोत्तम कुमार मिश्रा ने बताया कि कृषि यंत्रों, रक्षा उपकरणों, कस्टमर हायरिंग सेंटर व फार्म मशीनरी बैंक की बुकिंग लक्ष्य के अनुरूप पूरी हो चुकी है। किसानों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर सूचना भेजी जा रही है। तय तिथि में यंत्र खरीदकर पोर्टल पर बिल, फोटो व जरूरी दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर न केवल बुकिंग निरस्त मानी जाएगी बल्कि जमा धनराशि भी जब्त कर ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...