शाहजहांपुर, नवम्बर 21 -- कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि यंत्रीकरण से जुड़े समस्त योजनागत में अनुदान वाले कृषि यंत्र, कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेंटर, ड्रोन व इलेक्ट्रिक यंत्रों के चयन हेतु लॉटरी प्रक्रिया संपादित की गई। कार्यक्रम में जनपद के सभी विकास खंडों से आए 300 से अधिक किसानों ने आवेदन किया था। प्रक्रिया में 50 से अधिक कृषकों का चयन किया गया। इस लॉटरी प्रक्रिया में जिलाधिकारी, अपर कृषि निदेशक, जिला प्रबंधक, सूचना विज्ञान अधिकारी तथा कृषक स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...