हल्द्वानी, अक्टूबर 13 -- हल्द्वानी। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में 10 से 13 अक्तूबर तक आयोजित चार दिवसीय 118वें कृषि मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नैनीताल बैंक को द्वितीय स्थान मिला है। बैंक के उप प्रबंधक राहुल प्रधान और डीआरएम सोमित मान ने बताया कि स्टॉल पर स्वयं सहायता समूहों को दिए गए लोन से संचालित सफल व्यवसायों और उनके हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। समूह की महिलाओं की ओर से बनाए गए लकड़ी के हैंडबैग्स विशेष आकर्षण रहे। बैंक के स्टॉल को निर्णायक मंडल से विशेष सराहना मिली। अधिकारियों ने कहा कि नैनीताल बैंक आगे भी ग्रामीण समुदायों के वित्तीय समावेशन, महिला सशक्तिकरण और सतत विकास के लिए कार्य करता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...