बेगुसराय, फरवरी 25 -- खोदावन्दपुर, निज प्रतिनिधि। स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित कृषि मेला में पुरस्कार पाकर किसान गदगद दिखे। इस मेला में लगे स्टाल पर किसानों ने अपने खेत के उत्पाद का प्रदर्श प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस संबंध में केंद्र के वरीय कृषि वैज्ञानिक व प्रधान डॉ. राम पाल ने बताया कि मेला में जिला के प्रगतिशील किसान सहित लगभग एक हजार किसानों ने भाग लिया। मेला में किसानों ने कृषि उत्पाद संबंधी विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन किया। बेहतर फल स्टेबरी उत्पादन में राजकुमार चौधरी जबकि सब्जी के क्षेत्र में बींस उत्पादन में ममता देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी। वहीं, नीबू उत्पादन के क्षेत्र में लालबाबू कुमार व आलू उत्पादन में राम स्वार्थ महतो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया के ...