लोहरदगा, मई 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। कृषि विज्ञान केन्द्र लोहरदगा के द्वारा गुरूवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान की शुरूआत की गई। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान केंद्र आईसीएआर के वैज्ञानिक एवं कृषि विभाग के साथ-साथ प्रगतिशील किसानों के मौजूदगी में विभिन्न अधिकारियों की तीन टीमों ने किसानों को सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं व बेहतर कृषि उत्पादन,जैविक खेती को बढ़ावा, रासायनिक खादों का संतुलित उपयोग को लेकर जागरूक किया। अभियान का मकसद क्षेत्र में खरीफ मौसम में उगाई जाने वाली प्रमुख फसलों से संबंधित आधुनिक तकनीकों के बारे में किसानों को जागरूक करना है। डा हेमंत पांडेय ने कहा कि किसानों को तकनीक के उपयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इनके लिए उपयोगी सरकारी योजनाओं-नीतियों के बारे में बताया जा रहा है। किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड में...