हल्द्वानी, फरवरी 25 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। लामाचौड़ स्थित एमआईईटी कुमाऊं कॉलेज में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का मंगलवार को समापन हो गया। इस दौरान सर्वश्रेष्ठ शोध पत्रों को सम्मान दिया गया। सम्मेलन में सतत विकास के लिए कृषि विज्ञान, स्टैम, स्वास्थ्य में उभरते रुझान विषय पर 307 शोधार्थियों ने शोध पत्र प्रस्तुत किए। सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ शोध पत्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इसमें कृषि श्रेणी में उमा पंत, गणित में राधा जोशी, निर्मल नियोलियों, इंजीनियरिंग में डॉ. योगेश, तरन्नुम, नवाचार में अनुप्रिया शर्मा, रसायन विज्ञान में सोनी जोशी, शिवा विश्वास, स्वास्थ्य देखभाल में डॉ. लता आर्या, अभीत बघेल, जीव विज्ञान में दीपा बिष्ट, डॉ. दीप्ति नेगी, डॉ. सीएस बोरा, भौतिकी में श्रद्धा भगत को सम्मान प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि भारतीय पशु च...