लखीमपुरखीरी, नवम्बर 27 -- गोला गोकर्णनाथ। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के कैम्पस कृषि महाविद्यालय जमुनाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत 76 वां संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सह-प्राध्यापक डा. अरुण कुमार ने भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की। डा. अरुण कुमार ने बताया कि भारतीय संविधान समता मूलक समाज की स्थापना का आधार है। डा. रवीन्द्र नाथ वर्मा ने संविधान के उपयोग, महत्व और समाज पर उसके प्रभाव पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के समापन संबोधन में डा. विश्वदीपक चतुर्वेदी ने कहा कि हमें न केवल बाबा साहेब डा. अम्बेडकर को याद रखना चाहिए, बल्कि उन सभी व्यक्तियों को भी जिनकी संविधान निर्माण और क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्...