लखीमपुरखीरी, जून 28 -- चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कैंपस कृषि महाविद्यालय जमुनाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा सफाई जागरूकता को श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रभारी अधिष्ठाता डा अनिल कुमार सिंह के मार्गदर्शन में कैंपस स्थित छात्रावास और आसपास की जगह पर व्यापक सफाई की गयी और कैम्पस को पालीथीन मुक्त किया गया। स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुए अधिष्ठाता ने बताया कि बच्चों जब आप दूसरों को साफ सफाई के बारे में बताओ उसके पहले आप अपने आसपास जहां पर आप रह रहे हो, वहां पर साफ सफाई करके उदाहरण प्रस्तुत कर दूसरे को बताना चाहिए। इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक डा आनंद कुमार पांडेय, डा अरूण कुमार और डा सतेन्द्र कुमार समेत तमाम लोग आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...