पूर्णिया, नवम्बर 28 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय पूर्णिया की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं एचडीएफसी बैंक की मुख्य शाखा के तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिलीप कुमार महतो ने किया। कार्यक्रम पदाधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डॉ. रणवीर कुमार द्वारा प्राचार्य का फूल देकर स्वागत किया। मौके पर मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. दिलीप कुमार महतो ने रक्तदान जैसे मानवता सेवा से जुड़े महत्त्वपूर्ण कार्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने रक्तदान में अधिक संख्या में भाग लेने के लिए सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया ताकि इससे जरूरतमंद व्यक्तियों को रक्त ससमय उपलब्ध कराया जा सके। इस अवसर पर डॉ. केके चौधरी ने प्रतिभागियों को इस तरह के समाजिक कार्य में रक्तदान की...