लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 25 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के कृषि महाविद्यालय जमुनाबाद में राष्ट्रीय किसान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-6 द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सह-प्राध्यापक डॉ. आनंद कुमार पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि राष्ट्रीय किसान दिवस भारत के पांचवें प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती के रूप में मनाया जाता है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन किसानों के हितों के लिए समर्पित किया। कार्यक्रम को डॉ. रविन्द्र नाथ वर्मा, सह-प्राध्यापक अरुण कुमार, डॉ. अरुण कुंगर, गेस्ट फैकल्टी डॉ. रजनीश यादव, डॉ. हिमांशु गौड़, डॉ. राज कुमार, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. विश्व दीपक चतुर्वेदी, डॉ. अनुप कुमार एवं डॉ. सतेन्द...