पूर्णिया, अक्टूबर 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय के उद्यान विभाग के द्वारा किसान एवं आमजनों के लिए बागवानी फसल यथा फलदार वृक्ष, पुष्प एवं सजावटीय किस्म के पौधे का पौध प्रर्वधन विधि के द्वारा तैयार किया जा रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी के महतो ने बताया कि अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह से आमजन के लिए फलदार वृक्ष, सजावटी पौधे एवं मौसमी पुष्प की बिक्री विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित दर पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि कुलपति डॉ. डी. आर. सिंह के निर्देशन में दूरदर्शी नजरिया एवं उद्यानीकि पौध प्रेमियों के हित को ध्यान में रखते हुए किसान एवं आमजनों के लिए अब महाविद्यालय द्वारा आम, कागजी नींबू, अमरूद इत्यादि के पौधे के साथ साथ पुष्प एवं सजावटीय पौधों का उत्पादन किया जा रहा है। उद्यान विभागाध्यक्ष...