छपरा, दिसम्बर 10 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद सीग्रीवाल ने कृषि मंत्री रामकृपाल यादव से मिल कर सारण जिले किसानों बारिश के कारण हुई फसल के लिए मुआवजा दिए जाने की मांग की है। कृषि मंत्री को दिए आवेदन में कहा गया है कि पिछले दिनों मानसून के समाप्त होने के बाद हुई अत्यधिक बारिश के कारण किसानों को खरीफ फसल बर्बाद हुई है और किसानों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। रबी फसल की बुआई पर भी इसका काफी असर पड़ा है। सारण जिला के किसान मुख्य रूप से जीविकोपार्जन के लिए खेती पर निर्भर करते हैं। ऐसी स्थिति में किसानों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। दिए आवेदन में किसानों को हुई फसल क्षति का आकलन कराने एवं उन्हें मुआवजा दिए जाने की मांग की है। शिक्षक ने की बीडीओ से दुर्व्यवहार की शिकायत जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के टरवां पो...