पूर्णिया, नवम्बर 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।वरिष्ठ जदयू नेता सह खुदरा उर्वरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा ने बिहार के नवनिर्वाचित कृषि मंत्री आदरणीय रामकृपाल यादव से मुलाकात की। इस मौके पर कृषि मंत्री और कुशवाहा की बीच किसान और खुदरा विक्रेताओं को लेकर मंत्रणा भी हुई। श्री कुशवाहा ने कृषि क्षेत्र में खुदरा विक्रेताओं और किसानों को हो रही परेशानी से कृषि मंत्री को अवगत भी कराया। आने वाले समय में पूरे बिहार के खुदरा उर्वरक बीज कीटनाशक विक्रेताओं की बैठक कृषि मंत्री को बैठक में बुलाने पर विचार किया जाएगा। उक्त जानकारी खुदरा उर्वरक संघ के प्रधान महासचिव भरत कुमार भगत ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...