उत्तरकाशी, जून 1 -- पुरोला विधानसभा क्षेत्र भ्रमण पर आए प्रदेश के कृषि एवं बागवानी मंत्री गणेश जोशी को स्थानीय किसानों और बागवानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। समस्याओं को लेकर मंत्री को ज्ञापन सौंपकर प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र हल करने की मांग रखी। बागवानों ने कहा कि यह क्षेत्र कृषि और बागवानी उत्पादन के लिए बेहद महत्वपूर्ण और काह कि इन समस्याओं के समाधान से उनकी आजीविका और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को काफी बल मिलेगा। कहा कि पुरोला क्षेत्र को बागवानी और कृषि उत्पादन का एक महत्वपूर्ण केंद्र माना जाता है। क्षेत्र के किसानों और बागवानों ने बेहतर और अधिक उपज के लिए मृदा परीक्षण केंद्र व अनुसंधान संस्थान का होना नितांत आवश्यक है। सड़क कनेक्टिविटी के अभाव में फलों और अन्य कृषि उत्पादों को ले जाना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है,जिससे बागवानो...