रांची, अप्रैल 27 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की रविवार को हैदराबाद के लिए रवाना हुई। हैदराबाद में वह आईसीएआर-नेशनल मीट रिसर्च इंस्टीट्यूट, नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च एंड एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी का भ्रमण करेंगी। इस दौरा का उद्देश्य मांस और मछली उत्पादन के क्षेत्र में राज्य को आत्म निर्भर बनाना है। राज्य के पशुपालकों और मत्स्य पालकों को आधुनिक तकनीक, प्रशिक्षण, विपणन की सुविधा उपलब्ध कराने के नजरिए से यह दौरा महत्वपूर्ण रहेगा। इस दौरे में विभागीय अधिकारी भी शामिल रहेंगे। पशुपालन निदेशक किरण पासी, मत्स्य निदेशक एचएन द्विवेदी, विशेष सचिव गोपालजी तिवारी, प्रदीप कुमार हजारी सोमवार को हैदराबाद के लिए रवाना होंगे। कृषि मंत्री 30 अप्रैल तक हैदराबाद में अपने अधिकारियों के साथ नई संभ...