देवरिया, अप्रैल 15 -- पथरदेवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। सोमवार को संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने 1.92 करोड़ की लागत से तैयार नगर पंचायत कार्यालय का लोकार्पण के साथ 11 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ भी कराया। महुआरी स्थित नगर पंचायत कार्यालय पर कार्यक्रम की शुरुआत कृषि मंत्री ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद श्री शाही ने नगर पंचायत कार्यालय का लोकार्पण करने के बाद कूड़ा उठाने वाली दो गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री शाही ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार देश को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। आज पूरी दुनिया भारत की अर्थव्यवस्था को देख रही है। प...