उत्तरकाशी, जून 1 -- विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत रविवार को प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मोरी विकास खण्ड के नैटवाड़ में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान मंत्री जोशी ने बागवानों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने कृषि मंत्री गणेश जोशी का पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। मोरी भ्रमण के दौरान मंत्री ने सेब के बागानों का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित किसानों से बातचीत कर सेब उत्पादन के बेहतरी पर विचार विमर्श किया। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह अभियान किसानों के लिए एक ऐतिहासिक पहल है। जिसके माध्यम से वैज्ञानिक सीधे खेतों में जाकर किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिव...