लखनऊ, जून 23 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सोमवार को लखनऊ और सीतापुर में खाद की दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान उन्हें कई जगहों पर अनियमितताएं मिली जिसके खिलाफ उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए। गड़बड़ी पाए जाने पर लखनऊ के दो दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया जबकि एक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। श्री शाही ने रविवार को जिला कृषि अधिकारी के साथ संयुक्त रूप से किए गए निरीक्षण में इंटौजा स्थित मैसर्स पाल खाद भण्डार, कल्याणपुर के विक्रय रजिस्टर में कृषकों का पूर्ण विवरण दर्ज नहीं पाया गया, जिससे खादों के बिक्री का वितरण संदिग्ध पाई गई। पूर्व में दिए गए स्पष्ट निर्देशों के बावजूद आवश्यक अभिलेख न रखने पर फर्म को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसी क्रम में ग्राम व पोस्ट बेहटा, बक्शी का तालाब, लखन...