गुमला, अगस्त 1 -- गुमला, संवाददाता। झारखंड सरकार के कृषि,पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा बुधवार को गुमला के केओ कॉलेज स्थित बहुउद्देशीय भवन में द.छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय कृषि यंत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किसानों को स्वावलंबी बनाने के लिए आधुनिक तकनीक व यंत्रों के उपयोग पर बल दिया। कार्यक्रम में गुमला,रांची, खूंटी, लोहरदगा व सिमडेगा जिलों से 1800 से अधिक लाभुक किसान शामिल हुए। जिनके बीच 3.30 करोड़ मूल्य की परिसंपतियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का समन्वय जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी आशीष प्रताप सिंह ने किया। कृषि मंत्री ने मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना और कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत महिला कृषक समूहों को 30 ट्रैक्टर और सहायक कृषि यंत्र प्रदान किए। साथ ही किसानों को पारदर...