पूर्णिया, सितम्बर 15 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि।भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय पूर्णिया में कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भारत सरकार रामनाथ ठाकुर का आगमन हुआ। इस अवसर पर उन्होंने मखाना विकास और कृषि क्षेत्र में चल रहे नवाचारों पर छात्रों एवं शिक्षकों के साथ विस्तृत संवाद कार्यक्रम किया। कार्यक्रम का आयोजन बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के निर्देशन में हुआ, जिसमें निदेशक अनुसंधान डॉ. ए. के. सिंह ने प्रमुख भूमिका निभाई। यह कार्यक्रम न केवल छात्रों के लिए प्रेरणादायक रहा, बल्कि कृषि क्षेत्र में नवाचारों के माध्यम से किसान कल्याण के नए आयाम खोलने का सशक्त संदेश भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री रामनाथ ठाकुर द्वारा स्व. भोला पासवान शास्त्रीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर हुई। इसके बाद महाविद्यालय के प्र...