रांची, अक्टूबर 3 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। बेड़ो प्रखंड के नेहालू केनाभिठ्ठा गांव में बुधवार को मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। खिरदाभठ्ठी-केनाभिठ्ठा रोड एवं लापुंग मेन रोड के बीच केनाभिठ्ठा नदी पर बनने वाले इस पुल का विधिवत भूमि पूजन पहान कुतलो मुंडा और पलटु मुंडा पुजार लिट्टू उरांव द्वारा किया गया। इसके बाद कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने नारियल फोड़कर आधारशिला रखी। मौके पर मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण इलाकों की हर बुनियादी जरूरत को पूरा करने के लिए तत्पर है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग पर बनने वाले इस पुल से छात्रों, किसानों और आम लोगों को काफी सुविधा होगी। पुल निर्माण से न केवल समय की बचत होगी बल्कि आवागमन भी सुगम हो जाएगा। म...