देवरिया, सितम्बर 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जीएसटी बचत उत्सव कार्यक्रम के दौरान रविवार को पथरदेवा में व्यापारियों से संवाद किया। इस दौरान कृषि मंत्री ने व्यापारियों को जीएसटी के नए प्रावधानों से अवगत कराया। उन्होंने कस्बे की दुकानों पर नई जीएसटी दर के स्टिकरों को भी चिपकाया। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जीएसटी दर में कटौती कर देश के आम लोगों को बड़ी राहत दी है। इसका जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं सस्ती होंगी और महंगाई का बोझ घटेगा। आम लोगों के साथ व्यापारियों के कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार छोटे व्यापारियों के सशक्तिकरण और आर्थिक सुरक्षा के लिए लगातार प्रयास कर रही है। कस्बे में दुकानदारों से संपंर्क के दौरान श्री शाही ने उनसे स...