लखनऊ, नवम्बर 21 -- प्रदेश में 60 प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्री का काम पूरा गाजियाबाद 79.76 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर सुल्तानपुर में केवल 49 प्रतिशत रही प्रगति लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने फार्मर रजिस्ट्री के मामले में खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों के प्रति कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने आंकड़ों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जब पूरे प्रदेश का औसत 59.10 प्रतिशत है, तो सुल्तानपुर और बलिया जैसे जिलों का 50 प्रतिशत के आसपास संघर्ष करना किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। बस्ती-गाजियाबाद से लें प्रेरणा मंत्री ने सुल्तानपुर, बलिया, संतकबीर नगर, गोरखपुर और बागपत के अधिकारियों को गाजियाबाद और बस्ती जैसे अग्रणी जिलों से प्रेरणा लेकर मिशन मोड में काम करने का सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि कार्य मे...