देवरिया, नवम्बर 17 -- बघौचघाट/ देवरिया, निज संवाददाता। रविवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अपनी पत्नी के साथ पूरे परिवार का एसआईआर फार्म भरा। इस दौरान उन्होंने लोगों से समय रहते एसआईआर फार्म भरने की अपील भी की। श्री शाही और उनकी पत्नी रानी शाही रविवार को दोपहर बाद अपने पैतृक गांव पकहां के प्राथमिक विद्यालय पर बनाए गए बूथ पर पहुंचे। उन्होंने अपने परिवार के सभी सदस्यों का एसआईआर फार्म भरकर बीएलओ के पास जमा किया। कृषि मंत्री ने कहा कि मतदाता के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओ अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर गणना फार्म मतदाताओं को दे रहे हैं। मतदाता इस फार्म को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद उसे भरें। फार्म भरने के बाद अपना हस्ताक्षर करें और संबंधित बीएलओ के पास जमा कर दें। अगर मतदाता घर पर नहीं है, तो परिवार का कोई वयस्क सदस्य फार...