देवरिया, अप्रैल 13 -- पथरदेवा (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। शनिवार को कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने पथरदेवा व तरकुलवा में आयोजित कार्यक्रमों में विभिन्न कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया। पथरदेवा के ब्लाक संसाधन केंद्र में दर्जन भर परिषदीय विद्यालयों के विकास से संबंधित परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। पीएमश्री विद्यालय पथरदेवा में दो मंजिला कक्षा कक्ष की नींव रखने के साथ ही दो स्मार्ट कक्षाओं का लोकार्पण किया। इसी तरह ग्राम पंचायत नरायनपुर में अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति उत्थान योजनान्र्तगत निवेश वितरण कार्यक्रम का आयोजन किेया गया। इसमें कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मुसहर समुदाय के सौ लोगों को मुर्गी का चूजा और उनके रख-रखाव का कीट वितरित किया। बीआरसी पर कार्यक्रम की शुरुआत निकी पटेल, श्रेया भारती और निधि की सरस्वती वंदना...