रांची, जून 8 -- रांची। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने रविवार को चान्हो प्रखंड में चार आंगनबाड़ी केंद्र और एक पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। चान्हो प्रखंड में जिन चार आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण किया जाना है, उनमें नुन्हू, मसमानो, रकाडीह और ओपा गांव का आंगनबाड़ी केंद्र शामिल है। वहीं, चान्हो चटवल में अखरा से लेकर सरहुल अंबा तक पीसीसी सड़क निर्माण की आधारशिला मंत्री ने रखी। शिलान्यास के बाद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि विकास एक-दो दिन या एक दो योजना की प्रक्रिया नहीं, ये निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। इसमें जन प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। चाहे वो विधायक, सांसद, मंत्री से लेकर पंचायत के प्रतिनिधि क्यों ना हों। गांव के लोगों से किए गए वायदे के अनुरूप आंगनबाड़ी केंद्र का शिलान्यास हो गया है। इस मौके पर चान्हो के...