रांची, जुलाई 19 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने लघु वनोपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में यथोचित वृद्धि करने को लेकर केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम को पत्र लिखा है। इसका उद्देश्य है कि आदिवासी समुदाय को उनके श्रम का न्यायोचित मूल्य प्राप्त हो सके। इसके लिए उन्होंने लघु वनोपज के एमएसपी का पुनः निर्धारण वैज्ञानिक विधि और वर्तमान बाजार विश्लेषण के आधार पर करने का अनुरोध किया है। साथ ही कहा है कि राज्यों के सहयोग से एक केंद्रीयकृत मूल्य मॉनिटरिंग प्रणाली विकसित की जाए, जिससे एमएसपी का प्रभावी क्रियान्वयन की निगरानी हो सके। जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा इस दिशा में शीघ्र करवाई होने से ना केवल आदिवासी समुदायों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी, बल्कि आदिवासी बहुल राज्यों में सतत कृषि विकास के साथ साथ ग्रा...