देवरिया, अक्टूबर 13 -- बघौचघाट, हिन्दुस्तान संवाद। रविवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मलसी में फीता काटकर सदावृक्ष फार्मेसी कॉलेज का उदघाटन किया। इस दौरान श्री शाही ने कहा कि कॉलेज खुल जाने से छात्रों को फार्मेसी की पढ़ाई करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इसके जरिए उन्हें क्लिनिकल रिसर्च और दवाईयों की खोज का अवसर मिलेगा। पढ़ाई पूरी करने के बाद वे खुद की फार्मेसी खोल सकते हैं। इस दौरान मंडल अध्यक्ष हरीश शाही, राधा कृष्ण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अर्जुन कुमार यादव, जिला पंचायत सदस्य सुजीत प्रताप सिंह, भीम यादव, ग्राम प्रधान अंबरीष मिश्र व संजय सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...