मुंबई, जुलाई 23 -- एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता और महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे एक बार फिर अपने विवादित बयानों और बर्ताव को लेकर सुर्खियों में हैं। मंगलवार को कोकाटे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि "राज्य सरकार भिखारी है", जिससे राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया। उनके इस बयान को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। फडणवीस ने कहा कि मंत्रियों का इस तरह से बोलना अनुचित है। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनौतियों के बावजूद महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था अच्छी स्थिति में है। हाल ही में विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान कोकाटे मोबाइल पर ऑनलाइन रम्मी खेलते नजर आए थे, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद उन पर विपक्ष और सोशल मीडिया यूजर्स ने निशाना साधा था। मंगलवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई देते हुए कहा, "म...