देहरादून, नवम्बर 9 -- उत्तराखंड की रजत जयंती पर 28,344 किसानों को 62.84 करोड़ का फसल बीमा क्लेम जारी करने पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। जोशी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी का प्रदेश के किसानों के प्रति संवेदनशीलता को प्रकट करता है। उन्होंने कहा कि बीमा योजना के तहत वर्ष 2016 से अब तक Rs.1,146.43 करोड़ का क्लेम वितरित कर 6,25,161 किसानों को लाभांवित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र के साथ मिलकर किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य में लगातार प्रयासरत है। मोदी ने डिजिटल अनुदान की तारीफ की प्रधानमंत्री ने सेब और कीवी के किसानों को डिजिटल करेंसी में अनुदान देने की पहल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक से आर्थिक मदद की पूरी ट्रैकिंग करना संभव हो रहा है। उन्होंने इसके लिए राज्य सर...