रुद्रपुर, जून 9 -- शांतिपुरी। बुधवार 11 जून को प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी भारत सरकार के विकसित कृषि दर्शन कार्यक्रम के तहत प्रात: 11 बजे से राजकीय कन्या हाईस्कूल प्रांगण में आयोजित किसान चौपाल में समस्याएं सुनेंगे। इसके साथ ही वह किसानों को सरकार की ओर से किसान हित में चलाई जा रहीं विभिन्न लाभकारी कृषि योजनाओं की जानकारी देंगे। यह जानकारी ब्लॉक कृषि अधिकारी शिवदत्त पांडे ने दी। उन्होंने बताया कि किसानों के इस बहू आयामी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रहीं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...