संवाददाता, मई 17 -- यूपी के देवरिया में शनिवार की सुबह उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के सामने अचानक एक नाव पलट गई। उस पर सवार जिन लोगों तैरना आता था वे तो तैरकर नदी से बाहर निकल गए लेकिन करीब आधा दर्जन लोग ऐसे थे जिन्हें तैरना नहीं आता था। ऐसे लोगों को बचाने के लिए कई स्थानीय लोग और मछुआरे नदी में कूद गए। उनकी तत्परता से किसी को कोई नुकसान नहीं होने पाया। सभी लोग आनन-फानन में सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिए गए। इस घटनाक्रम के दौरान कृषि मंत्री भी घाट पर मौजूद थे। बता दें कि शनिवार की सुबह कृषि मंत्री के आह्रवान पर लोगों ने देवरिया के बघौचघाट थाना क्षेत्र में खनुआ नदी की सफाई का अभियान शुरू किया। कृषि मंत्री ने देवरिया और कुशीनगर जिले से होकर गुजरने वाली छोटी गंडक और खनुआ नदी की सफाई का अभियान पिछले साल शुरू किया था। पिछले स...