देवरिया, अगस्त 25 -- पथरदेवा (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले वरिष्ठ प्राविधिक सहायक को संयुक्त कृषि निदेशक ने रविवार को निलंबित कर दिया। प्राविधिक सहायक बिना किसी सूचना के लगातार डेढ़ माह से अनुपस्थित चल रहे थे। कृषि मंत्री श्री शाही ने शनिवार को पथरदेवा ब्लॉक का निरीक्षण किया था। इस दौरान उपस्थिति पंजिका की अवलोकन में पता चला की ब्लॉक पर तैनात वरिष्ठ प्राविधिक सहायक अमित कुमार बिना किसी सूचना के बीते 14 जुलाई 2025 से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। इस पर कृषि मंत्री काफी नाराज हुए। उन्होंने संयुक्त कृषि निदेशक गोरखपुर मंडल अरविंद कुमार सिंह को कार्रवाई का निर्देश दिया। संयुक्त कृषि निदेशक ने जिला कृषि अधिकारी उदयशंकर सिंह से प्रकरण की जांच कराई। इसमें पता चला कि अमित कुमार ब्लॉक पर का...