रांची, जुलाई 4 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शुक्रवार को नेपाल हाउस स्थित विभागीय कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 70 प्रतिशत से अधिक अधिकारी और कर्मचारी कार्यस्थल में उपस्थित नहीं थे। मंत्री ने सभी से स्प्ष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान कर्मियों के गायब मिलने पर मंत्री ने स्प्ष्ट कहा कि अपने कार्यस्थल पर सभी अधिकारी-कर्मचारी हर हाल में निश्चित समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। समय का पाबंद और अनुशासित होना बेहतर कार्य-संस्कृति के लिए जरूरी है। इससे कार्य-संस्कृति में सुधार होगा, जिससे विकास योजनाओं को गति मिलेगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पदाधिकारियों से उनके काम और योजनाओं से संबंधित जानकारी भी ली। एक सांस में दौड़कर आने बोलिए निरीक्षण के दौरान मंत्री ने बारी-बारी से सचिव...