देवरिया, मई 17 -- पथरदेवा (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के आह्वान पर स्थानीय लोगों ने देवरिया जनपद के बघौचघाट थाना क्षेत्र में खनुआ नदी की सफाई का कार्य शनिवार की सुबह शुरू किया। सफाई के दौरान अचानक नाव पलट गई और उस पर सवार लोग डूबने लगे। मछुआरों ने लोगों को बाहर निकाला। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। उस समय कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही भी घाट पर मौजूद थे। कृषि मंत्री ने देवरिया - कुशीनगर जिले से हिकर गुजरने वाली छोटी गंडक व खनुआ नदी के सफाई का अभियान पिछले साल शुरू किया। पिछले छोटी गंडक की सफाई जनसहयोग से की गई। इस बार उन्होंने नदी के किनारे पड़ने वाले गांवों के लोगों से खनुआ नदी की सफाई करने का आह्वान किया था तथा यह अभियान शनिवार से शुरु करने की घोषणा की थी। शनिवार की सुबह करीब सात बजे से कृषि मंत्री सूर्य प्रताप श...