जयपुर, मई 30 -- राज्य सरकार द्वारा नकली खाद और कृषि उत्पादों की बिक्री पर सख्ती के निर्देशों के बाद कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के निर्देश पर प्रदेशभर में बड़ी कार्रवाई शुरू की गई है। अजमेर जिले के किशनगढ़ कस्बे सहित जयपुर में कई फर्टिलाइज़र कंपनियों और इकाइयों पर कृषि विभाग की टीमों ने छापेमारी की है। यह कार्रवाई किसानों के साथ हो रहे धोखे के खिलाफ की गई है, जिसमें नकली डीएपी, एसएसपी, जिप्सम और अन्य कृषि रसायनों की बिक्री की शिकायतें सामने आई थीं। किशनगढ़ के उदयपुर कला गांव में नकली खाद की सूचना पर विभाग ने प्राथमिक तौर पर कार्रवाई करते हुए वहां की कई कंपनियों की जांच की। इस दौरान सामने आया कि ये कंपनियां बिना वैध लाइसेंस और मानकों के नकली ह्यूमिड एसिड, उर्वरक और अन्य रसायन तैयार कर बाजार में बेच रही थीं। किसानों के खेतों में इन नकल...