गोरखपुर, नवम्बर 11 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सोमवार को सर्किट हाउस में बीज और उर्वरक वितरण की समीक्षा बैठक में खराब प्रदर्शन पर सख्त रुख अपनाते हुए सहायक निबंधक सहकारी समितियां देवरिया, जिला कृषि अधिकारी सिद्धार्थनगर और बस्ती को स्क्रीनिंग कर सेवा से बाहर करने के निर्देश दिए। उन्होंने उर्वरक उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए वाराणसी से मऊ को 500 मीट्रिक टन और गोरखपुर से सिद्धार्थनगर को 500 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध कराने के आदेश भी दिए। मंत्री ने स्पष्ट चेतावनी दी कि दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ शासन स्तर से कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। सूर्य प्रताप शाही मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी के बाद सर्किट हाउस में गो...