पटना, दिसम्बर 1 -- बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को कृषि मंत्री रामकृपाल यादव से उनके कार्यलय कक्ष में शिष्टाचार मुलाकात की। राज्य के उद्यमियों एवं व्यापारियों की ओर से अभिनन्दन करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। चैंबर उपाध्यक्ष विशाल टेकरीवाल ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि इनके नेतृत्व में किसानों को उचित मूल्य एवं ससमय बीज, खाद, पानी और बिजली की समुचित व्यवस्था होगी। प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष विशाल टेकरीवाल, महामंत्री मुकेश कुमार जैन, पूर्व अध्यक्ष सुभाष पटवारी, पूर्व उपाध्यक्ष आशिष शंकर, पूर्व महामंत्री पशुपति नाथ पाण्डेय तथा एकेपी सिन्हा, कार्यकारिणी सदस्य श्रवण गोयनका, पवन भगत एवं अजय गुप्ता उपस्थित थे। वहीं चैंबर का प्रतिनिधिमंडल पथ निर्माण और नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन से ...