मेरठ, अप्रैल 20 -- मोदीपुरम। पुनर्वास महानिदेशालय रक्षा मंत्रालय और कृषि विवि के बीच हुए एमओयू के अंतर्गत कृषि विवि मे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पूर्व सैनिकों के प्रथम बैच को रविवार को विवि में प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा दयाल ग्रुप द्वारा सर्वश्रेष्ठ कृषि विज्ञान केंद्र और प्रगतिशील किसानों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही होंगे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता होंगे। वेटरनरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 250 से अधिक किसानों के भाग लेने की संभावना है। कृषि विवि में 2024 में दीक्षांत समारोह के दौरान रक्षा मंत्रालय के पुर्ननिवास महानिदेशालय और कृषि विवि के बीच एक एमओयू साइन किया गया था। इसके...