फतेहपुर, जनवरी 12 -- अमौली/जहानाबाद। कृषि उत्पादन मंडी समिति और उपमंडी के विस्तार के लिए 1.40 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। विद्युतीकरण, कम्प्यूटराज्ड धर्मकांटा और दुकानों के निर्माण से किसान, व्यापारियों को राहत मिलेगी। सुरक्षा के मद्देनजर मंडी परिसर हाईमास्क लाइट से रोशन होगी। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद काम को अंजाम तक पहुंचाने में अफसर जुटे हैं। जहानाबाद की कृषि उत्पादन मंडी समिति और अमौली की उपमंडी पहुंचने वाले किसान और व्यापारी अनाज की तौल के लिए दूर दराज भटकते थे। दूरदराज महंगे दामों में तौल कराने की मजबूरी के साथ भाड़ा और आवाजाही के खर्चा की परेशानियों से जूझते रहे है। जिसको लेकर व्यापारी और किसान मंडी के जिम्मेदारों से व्यवस्था कराने की मांग की जा चुकी है। मंडी सचिव के द्वारा भी मंडी और उपमंडी के विस्तार के लिए शासन से लगातार पत...