विकासनगर, मार्च 3 -- पछुवादून की एकमात्र अनाज, सब्जी और फल मंडी में अब काश्तकारों को सुविधाएं विकसित होने की उम्मीज जगी है। मंडी प्रशासन ने परिसर में कैंटीन खोलने के साथ ही साफ सफाई की व्यवस्था बनाने और शौचालय के रखरखाव, संचालन की व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद शुरू की है। इसके लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आपके अपने प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने बोले विकासनगर अभियान के तहत बीती 22 जनवरी को मंडी परिसर में व्याप्त समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। कृषि उत्पादन मंडी परिसर में रोजाना 800 से एक हजार काश्तकार और व्यापारी मंडी में आते हैं। बाहरी राज्यों से रोजाना 100 ट्रक सब्जी व फल की आवक मंडी में होती है। लेकिन यहां सुविधाओं के नाम पर टोटा है। सब्जी मंडी की स्थिति ज्यादा खराब है। यहां पर कच्चे माल की आवक होती है। आढ़ती परिसर में ...