अलीगढ़, दिसम्बर 3 -- कृषि भूमि से खनन कर रहे माफिया, प्रशासन मौन बरला, संवाददाता। क्षेत्र का ग्राम खरगुपुरा इन दिनों खनन माफियाओं का नया अड्डा बन गया है, जहाँ उपजाऊ कृषि भूमि का सीना दिनदहाड़े चीरा जा रहा है। तस्वीरों से साफ पता चलता है,किस तरह नियमों और कानूनों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए, हरे-भरे खेतों के बीच 10 से 15 फीट गहरे गड्ढे कर दिए गए हैं। तस्वीरों में मिट्टी की लूट का भयावह नज़ारा साफ दिखाई देता है कि लहलहाती फसल है, और ठीक उसके सामने, जमीन को गहरी खाई में बदल दिया गया है। दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियां इस अवैध खनन में जुटी हुई हैं, जो मिट्टी ढोने का काम बेखौफ होकर कर रही हैं। यह सब तब हो रहा है जब शासन ने कृषि भूमि से मिट्टी खनन के लिए सख्त नियम बनाए हैं, जिसके तहत परमिट और सीमित गहराई तक ही खुदाई की अनुमति होती है। यह अवैध कारोबा...