अमरोहा, अक्टूबर 2 -- जिले में कृषि भूमि के लिए 15 से 20 व आवासीय एवं व्यवसायिक जमीन के लिए सर्किल रेट में 20 से 30 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित मानी जा रही है। सर्किल रेट की प्रस्तावित सूची पर कुल दस आपत्तियां प्राप्त हुई हैं। आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया चल रही है। आपत्तिकर्ता तीन अक्तूबर की शाम चार बजे तक एडीएम वित्त एवं राजस्व के कार्यालय में आपत्तियों के संबंध में अपना पक्ष रख सकते हैं। इसके बाद आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। डीएम से अनुमोदन मिलने के बाद नई दरें अगले सप्ताह से लागू होने की संभावना जताई है। जिलेभर में सर्किल रेट बढ़ाने की कवायद पिछले एक माह से चल रही है। सर्किल रेट दरों की प्रस्तावित सूची पर 29 सितंबर तक जारी आपत्तियां मांगी गई। 30 सितंबर से आपत्तियों के निस्तारण की कार्रवाई चल रही है। सर्किल रेट की दरें बढ़ने...