किशनगंज, जनवरी 22 -- किशनगंज। कृषि बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले टाउन हॉल के समीप बुधवार को एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। सैनिक स्टेशन का निर्माण उपजाऊ कृषि भूमि पर न कर अन्य भूमि पर किए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन का आयोजन किय गया। एआईआईएमआईएम विधायक अख्तरूल ईमान, एआईआईएमआईएम के कोचाधामन विधायक सरवर अलम, पूर्व विधायक अंजार नईमी, जिप सदस्य नासिक नादिर सहित कई नेता व ग्रामीण शामिल थे। धरना प्रदर्शन के दौरान एआईआईएमआईएम के अमौर विधायक अख्तरूल ईमान ने कहा कि नागरिकों को सरकार के सामने अपनी मांग रखने का अधिकार है। विधायक श्री ईमान ने डीएम व एसडीएम से अपील करते हुए कहा कि हमारी जो मांग है उसे आगे पहुंचाइए,ताकि मांगे पूरी हो सके। फौजी नव जवानों की शरण स्थली बने, लेकिन जमीन दूसरी हो। कोचाधामन विधायक सरवर अलम ने कहा कि सेना ...