रांची, दिसम्बर 23 -- राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड के मांझीडीह, कुबाडीह, पुरनानगर, महेशपुर, खाटंगा और डोमनडीह के प्रभावित किसानों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने अपनी कृषि योग्य भूमि को सड़क निर्माण के लिए देने से इनकार करते हुए यह ज्ञापन दिया है। किसानों का नेतृत्व कर रहे किसान नेता सुफल महतो ने कहा कि प्रभावित किसानों ने मुख्यमंत्री और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर अपना दर्द पेश कर दिया है। इसके बावजूद यदि जबरन जमीन अधिग्रहण कर सड़क निर्माण किया गया, तो किसान तीखा विरोध करने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि जमीन अधिग्रहण की अनिवार्य शर्तों, जैसे 80 प्रतिशत किसानों की सहमति, बाजार भाव से चार गुना मुआवजा, या जमीन के बदले जमीन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। बुंडू-बंता चौड़ीकरण के नाम ...