गाज़ियाबाद, नवम्बर 20 -- मुरादनगर। गांव कन्नौजा में कृषि भूमि दिलाने के नाम पर 48 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गांव सदरपुर निवासी सचिन कुमार ने रामकिशन सहित अन्य लोगो से कृषि भूमि का सौदा किया था। पेशगी के तौर पर 48.80 लाख रुपये दिए और बाकी रकम बैनामा के समय देने की बात तय हुई। सचिन ने बताया कि पता चला कि रामकिशन ने जमीन का इकारनामा किसी अन्य से भी कर रखा है। जब रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने सरिया मारकर सिर फोड़ दिया। पुलिस ने रामकिशन,दिपांशु,तरुण,नेहा,तन्नु के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। एसीपी मसूरी सर्किल ने आरोपी रामकिशन को गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...