गाज़ियाबाद, अगस्त 15 -- मोदीनगर। सुजानपुर अखाड़ा गांव में करीब दो बीघा कृषि भूमि दिलाने के नाम पर 34 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव सुजानपुर अखाड़ा निवासी तेजवीर सिंह गाजियाबाद के राजनगर में रहते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले गांव में ही दो बीघा कृषि योग्य जमीन का सौदा 34 लाख रुपये में तय किया था। उन्होंने पंकज चौहान, अंकित चौहान और कृष्णा देवी को रुपये दे दिए । काफी समय बीत जाने के बाद भी जमीन का बैनामा नहीं किया गया। पीड़ित का कहना है कि रकम वापस मांगने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने इस संबंध में भोजपुर थाने में तहरीर दी है। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पकंज चौहान,अंकित चौहान और कृष्णा देवी निवासी अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुर...