गाज़ियाबाद, मई 2 -- मोदीनगर, संवाददाता। जिला मेरठ मार्ग में कृषि भूमि दिलाने की बात कहकर गांव अबूपुर निवासी तीन किसानों से 36 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। डीसीपी ग्रामीण के आदेश पर निवाड़ी पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गांव अबूपुर निवासी बब्बल कुमार,राजू व विनय कुमार ने बताया कि हमे कृषि भूमि पर आवश्यकता थी, इसलिए गांव के प्रॉपर्टी डीलर हिंमाशु से सम्पर्क किया। हिंमाशु ने बताया कि मेरठ के गांव ढडरा में कृषि भूमि है, जो काफी कम रेट पर मिल जाएगी। इसके बाद वह तीनों को गांव ढडरा ले गए और कृषि भूमि दिखाई। इसके बाद सौदा तय हो गया और तीनों ने किसान को 36 लाख रुपये चेक के माध्यम से दे दिए। काफी समय बीत जाने के बाद भी न बैनामा कराया और न ही रुपये वापस किए। रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी मिलती है। पीड़ित ने इसकी शिकाय...