हल्द्वानी, जुलाई 11 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में मंडलभर से पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने रामनगर में भूमि धोखाधड़ी के मामले में रामनगर तहसीलदार को जांच करने और बाजपुर में जमीन खरीद में धोखाधड़ी के मामले पर एसडीएम को कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान रामनगर क्षेत्र में भूमि धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया। बताया गया कि प्रतिपाल सिंह कड़ाकोटी नामक व्यक्ति ने कृषि भूमि खरीदी। जिसे उसने प्लॉटिंग कर दूसरे लोगों को बेच दिया। उन्होंने खरीदारों को यह जानकारी नहीं दी कि यह भूमि केवल कृषि कार्य में ही उपयोग की जा सकती है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त में तहसीलदार रामनगर को निर्देश दिए गए कि भूमि कृषि प्रयोजन के लिए बेची गई है या नहीं, वर्तमान में...